1990 बैच के आईएएस अधिकारी डॉ राजेश राजोरा को मध्यप्रदेश जनसंपर्क विभाग के प्रमुख सचिव और मध्यप्रदेश माध्यम के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था।
भोपाल। भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 1994 बैच के अधिकारी संजय कुमार शुक्ला को मध्यप्रदेश जनसंपर्क विभाग के प्रमुख सचिव के रूप में अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। प्रदेश सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि शनिवार को जारी आदेश में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग तथा प्रबंध संचालक जल निगम संजय कुमार शुक्ला को अपने वर्तमान कर्त्तव्यों के साथ साथ अस्थाई रुप से आगामी आदेश तक प्रमुख सचिव, मध्यप्रदेश जनसंपर्क विभाग तथा प्रबंध निदेशक,मध्यप्रदेश माध्यम का प्रभार अतिरिक्त रूप से सौंपा गया है।
1990 बैच के आईएएस अधिकारी डॉ राजेश राजोरा को मध्यप्रदेश जनसंपर्क विभाग के प्रमुख सचिव और मध्यप्रदेश माध्यम के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था। डॉ राजोरा औद्योगिक नीति और निवेश प्रोत्साहन विभाग के प्रधान सचिव बने रहेंगे।