धरने पर बैठे ज्यादातर लोग पाकिस्तान-बांग्लादेश के: भाजपा सचिव

भाजपा के राष्ट्रीय सचिव राहुल सिन्हा ने कहा है कि दिल्ली के शाहीन बाग और कोलकाता के पार्क सर्कस में धरने पर बैठे ज्यादातर लोग बांग्लादेशी और पाकिस्तानी घुसपैठिए हैं। उन्होेंने सोमवार को कहा, “यह लोग (प्रदर्शनकारी) बच्चों और महिलाओं को ढाल बना रहे हैं। हालिया वीडियो में साफ हुआ है कि वे भारत को बांटना और असम को देश से तोड़ना चाहते हैं। क्या इस देश के लोग कभी देश को बांटना चाहेंगे? 


राहुल ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर भी सीएए के विरोध में प्रस्ताव पास करने पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, ममता की सरकार संविधान के तहत बनी है और सीएए के खिलाफ प्रस्ताव पास कर उन्होंने उसी संविधान का अपमान किया है।